कैसे करें? घर से केसर बिज़नेस की शुरुआत, सीखें सारे स्टेप्स

कैसे करें? घर से केसर बिज़नेस की शुरुआत, सीखें सारे स्टेप्स

भाषा : हिन्दी

कैसे करें मेंटर : रमेश गेरा

₹99 including GST


वीडियो के बारे में

लाल सोने के नाम से मशहूर, दुनिया का सबसे महंगा मसाला 'केसर' पूरे देश में खूब खाया जाता है, लेकिन उगाय इसे सिर्फ कश्मीर में जाता है। हालांकि पूरे देश में इसकी जितनी मांग है, उसे देखा जाए, तो सिर्फ कश्मीर के लिए इसकी डिमांड को पूरा करना काफी मुश्किल है और यही कारण है कि यह काफी महंगा बिकता है। साथ ही इसे दूसरे देशों से निर्यात भी करना पड़ता है। इसकी इसी डिमांड के कारण यह एक बढ़िया बिज़नेस बन सकता है और अब तो इसे एक कमरे में भी उगाया जा सकता है।


जी हाँ, घर पर केसर उगाना एक बढ़िया बिज़नेस बन सकता है, जिसमें सिर्फ एक बार निवेश करके आप लंबे समय तक लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं। जैसा कि नोएडा के रमेश गेरा कर रहे हैं। हालांकि, आज वह सिर्फ केसर उगा ही नहीं रहे, बल्कि दूसरों को केसर उगाना सिखा भी रहे हैं।

वीडियो कैसे देखें?

पेमेंट के बाद, यह वीडियो आपके कोर्सेज में जोड़ दिया जाएगा
इन तरीकों से आप अपने कोर्सेज़ को देख सकते हैं:
1. कंप्यूटर से, लॉग इन करने के बाद आप अपने कोर्सेज़ को देख सकते हैं
2. एंड्रॉइड ऐप से, आप यहां से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.thebetteracademy.courses
3. अन्य डिवाइसेज़ के लिए, आप ब्राउज़र में जाकर इस वेब ऐप के ज़रिए अपनी लाइब्रेरी तक पहुंच सकते हैं।

Follow me on Graphy
Watch my streams on Graphy App
The Better Academy 2023 Privacy policy Terms of use Contact us Refund policy